नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सदन की बैठक का आयोजन किया गया। सभासदों को पिछली कार्रवाई की जानकारी देकर विकास काया का प्रस्ताव मांगा गया। एसडीएम/ प्रभारी ईओ ने कहा कि सभासदों के प्रस्तावित 'कायों का प्राथमिकता पर विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत चायल में बैठक की 'अध्यक्षता चेयरमैन अमर सिंह ने की। शनिवार शाम 5 बजे हुई बैठक!