डेरापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ा गांव पुलिया के पास से टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त शहरे अली उर्फ शेर अली को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2600 रुपए एक तमंचा दो कारतूस सहित एक बाइक बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।