जवाली के चबुआं के एक चाचा ने भतीजे पर जमीनी बिबाद के चलते दीवानी केस लगा रखा था. इसी बिषय पर भतीजे जालम सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे बताया कि चाचा कुशल सिँह ने डाकिया रहते हुए उन्हें समन दिए ही नहीं बल्कि माननीय अदालत में झूठी रिपोर्ट दे दी कि वह समन लेना ही नहीं चाहते. जबकि हम दोनों भाई घर पर थे ही नहीं.