कोंच में नगरपालिका की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, वही ITI कॉलेज के गेट और धनुतालाब पर लगे वाटर कूलर गायब हो गए हैं, नगरपालिका ने ITI गेट व धनुतालाब पर 4 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बोरिंग समेत वाटर कूलर लगवाया था, अब वहां सिर्फ स्टैंड बचा है, वही स्थानीय निवासियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे जानकारी देकर बताया कि वाटर कूलर गायब होने से क्षेत्र के लोग परेशान है।