पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र की रेलापराल में रविवार सुबह लगभग छह बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान हार्डकोर अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर हो गया। अमित हांसदा दस लाख का ईनाम है। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से एसएलआर राइफल बरामद किया गया।