आज भाजपा जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जामताड़ा एवं नाला विधानसभा के प्रभारी, जिला प्रभारी और जिले के सभी सम्मानित प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला के पदाधिकारी और भाजपा के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष शामिल हुए। मैंने संगठन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का सभी से अनुरोध किया और संगठित होकर जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने की अपील की।