नवागढ़ पुलिस ने महुआ शराब का परिवहन करने वाले आरोपी लक्ष्मी राम गोंड़ और वीरेंद्र दिवाकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी कटौद और उदयभाठा गांव के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार 2 व्यक्ति महुआ शराब का परिवहन कर रहे हैं।