सुल्तानपुर के इस्लामगंज स्थित सहकारी समिति अझुई में यूरिया खाद का वितरण किया गया। समिति को मिली 400 बोरी यूरिया में से 225 किसानों को खाद वितरित की गई। यूरिया की कमी से जूझ रहे क्षेत्र में खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ जमा हुई। बुधवार दोपहर 1बजे कई किसानों ने आरोप लगाया कि वितरण में पक्षपात किया गया। मोहम्मद फहीम और सुरेश समेत कई किसानों ने बताया कि चुनिंदा ल