जमीन लीज की राशि भुगतान को लेकर किसानों ने मौजीपुर स्थित मेट्रो यार्ड में प्रदर्शन किया है। किसानों ने कहा है कि शुक्रवार तक यदि हमलोगों का राशि भुगतान नहीं होता है तो हमलोग काम को बाधित करेंगे। नूतन इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी द्वारा दर्जनों किसानों से 14 एकड़ जमीन लीज पर ली गई है। जहां मेट्रो का कास्टिंग यार्ड संचालित है। एजेंसी पर टालमटोल का आरोप लगाया है।