गुरुवार महेात्सव समिति के अध्यक्ष संजय सामंत की अध्यक्षता में शाम पांच बजे महिलाओं और पुरुषों ने गोल घेरे हथजोड़े लगाकर शिव पार्वती पर आधारित गौरा गीतों का गायन किया। इससे पूर्व गांव में बिरुड़ पंचमी पर्व पर चमू देवता मंदिर से लेकर प्राकृतिक जलस्रोत तक कलश यात्रा निकाली। जहां प्रसाद के लिए तैयार होने वाले बिरुड़ों को पांच कन्याओं ने भिगाया। जिन्हें 30 अगस्त