विधायक राम सिंह कैड़ा को पहाड़ पानी, धाना रौली, धारी के ग्रामीणों ने समस्याएं बताई। आपको बता दें शनिवार को ग्रामीणों ने बारिश से मकानों के क्षतिग्रस्त होने, सड़कों में गड्ढे और भू-कटाव से हो रही समस्या बताई। चार बजे किसानों ने कहा कि सेब का उचित दाम नहीं मिल रहा है और फसलें खराब हो रही हैं।