कोखराज थाना क्षेत्र के केसव्वापुर गांव का रहने वाला विजय बहादुर पुत्र छोटेलाल ने शुक्रवार दोपहर थाना जाकर एक शिकायत पत्र दिया है।बताया कि उनके पड़ोसी रमाकांत पुत्र भोलानाथ ने उनके द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया कि उनकी ज्वेलरी शॉप है और मकान की सुरक्षा के लिए लगाया था।पुलिस ने रमाकांत और एक अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।