राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को डहवा में हुई. इसकी अध्यक्षता लक्मण करेसा ने की. बैठक में मृत साथियों की याद में मौन रखा गया. बताया गया कि 10 सितंबर को कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले दिन में यूनियन को मजबूत किया जायेगा.।