जलेसर क्षेत्र के निधौली रोड स्थित गांव हसनपुर के समीप ईंटों से भर ओवरलोड ट्रैक्टर रोड किनारे पलट गया धनी मत रही ट्रैक्टर चालक ने कूद कर जान बचा ली सूत्रों की मां ने तो प्रशासन से बेवकूफ ओवरलोड ट्रैक्टर सहित अन्य भारी वाहन इस रोड से गुजरते हैं बताया गया की चार हजार से अधिक इंट ट्रैक्टर में लधी हुई थी सोमवार की शाम ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।