पटियाली क्षेत्र का गांव नगला जय किसन निवासी 12 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र विवेक यादव की बुखार से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विवेक और उसका सात वर्षीय भाई ललित यादव पुत्रगण लप्पू यादव, बीते कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे। परिवार ने कई घंटे नाव और स्टीमर का इंतजार किया लेकिन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन समय से नहीं पहुंचे।