हासा गांव स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र सूरज मांझी (8 वर्ष) की कुंए में डूबकर हुई मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को शामिल किया गया है।