कोतवाली नगर पुलिस ने,शुक्रवार को थानाक्षेत्र से,गैंगस्टर अधिनियम के,एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसको,थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया इस मामले में,सिविल लाइन चौकी इंचार्ज,कपिल सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त का नाम,महेश कुमार पुत्र रामबरन निवासी,पूरे भीख थाना भदोखर को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।