शिवसागर थाना पुलिस बुधवार को शाम के 5 बजे के करीब चन्दनपुरा मुशहर टोली और मौजरी गाँव से 2 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया की एक स्थाई वारंटी छन्नू मुसहर और दूसरा NBW वारंटी शिवटहल मुशहर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।