चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पूर्वी पंचायत के चड़री गांव के संथालडीह में ज़मीन मापी के लिए किए जा रहे ग्राम सभा के दौरान हल्की बूंदा बूंदी होने पर आम के पेड़ के नीचे बारिश से बचने गए गुरुवार को बज्रपात होने से एक व्यति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल के साथ करीबन 10 से 15 लोग हल्का फुल्का घायल हुआ है। घटना के संबंध में बताया.....