खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा गांव से डेढ़ माह पूर्व लापता हुई युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को ग्रामीणों ने झुंझुनूं-खेतड़ी मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि 16 जुलाई को युवती के पिता ने खेतड़ीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।