पूर्व विधायक शाहनवाज राना को धोखाधड़ी व GST चोरी के मुकदमे में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।सहायक आयुक्त राज्य कर खंड आठ प्रद्युम्न चौधरी ने पिछले साल 9 दिसंबर को सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।यह मुकदमा सर्व जंबूदीप एक्सपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर पूर्व विधायक के बेटे शाह आजम राना,कामरान राना,जिया अब्बास जैदी और तौसीफ कुरैशी के खिलाफ़मुकदमा हुआ था।