कोरांव थाना क्षेत्र के बिसरी गांव में बुधवार को शाम 5 बजे के करीब राजस्व टीम और पुलिस बल ने सरकारी जमीन चक मार्ग पर की गई धान की खेती को पैमाइश करा कर नष्ट कर दिया। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, राजस्व निरीक्षक राज बहादुर सिंह, हल्का लेखपाल कमला पांडेय, राजस्व निरीक्षक अव्यक्तानंद, लेखपाल अमरनाथ समेत टीम में शामिल आदि लोग मौजूद रहे।