दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गाँव में बुधवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहाँ एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की पोखर में डूबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी सूत्रों से गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे मिली। घटना के बाद पूरे गाँव में कोहराम मच गया और हर किसी की आँखें नम हो गईं।