खोरा पाड़ा गांव में पत्नी दो बच्चों सहित अपने पिहर चली गई वहां से वापस आने से मना कर रही है तो पति ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि बालु पुत्र रकमा निवासी खोरा पाड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।