हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में सोमवार शाम चार बजे कार्यक्रम का आयोजन कर आदिवासी समाज के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले राहुल जामुदा, आकाश बोदरा, पूनम बडिंग, मीरा बोदरा, गांगी बडिंग, चंदन जामुदा, पुरगुन देवगम बोदरा, सुष्मिता बडिंग को सम्मानित किया गया।