शासकीय प्राथमिक विद्यालय हालीवाडा चारपोटा में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्ची पायल पिता बाबू उम्र 13 साल जन्मजात विकृति कटे- फटे होठं और तालु से ग्रसित पाई गई। दूसरा बच्चा विकास पिता लालसिंह उम्र 8 वर्ष आंगनबाड़ी केंद्र में परीक्षण के दौरान ग्राम संदला में कटे फटे होंठ और तालू की जन्मजात विकृति से ग्रसित पाया गया, जिनका सफल ऑपरेशन हुआ।