गुढा चंद्र जी से करौली के प्रसिद्ध धर्म स्थल कैलादेवी जा रहे हैं पद यात्रियों का शुक्रवार दोपहर 3 बजे सलेमपुर मे ग्रामीणों ने फलाहार देकर स्वागत किया सामाजसेवी कालूराम रिगसपुरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो से विश्व कल्याण व अमन चैन भाईचारे की कामना को लेकर राजराजेश्वरी केला देवी की पैदल पदयात्रा धर्म लाभ हेतु महिला पुरुषों के द्वारा की जा रही है।