श्योपुर। गायत्री शक्तिपीठ द्वारा माता भगवती देवी एवं अखंड ज्योति के अवतरण शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बडौदा के क्षेत्र के हलगांवडा, बमोरी एवं तलावड़ा गांव में पहुंची जहां पंचकुंडीय यज्ञ एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया साथ ही गांवभर में ज्योति कलश रथ ने भ्रमण किया।