बज्जु के चारणवाला का यह मेला सिर्फ आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि चमत्कारिक मान्यताओं से भी जुड़ा हुआ है। लोग बताते हैं कि नखत बन्ना की कृपा से जहरीले सांप-बिच्छू और अन्य खतरनाक जानवर भी भक्तों को नुकसान नहीं पहुँचाते। गाँव के बुजुर्ग बताते हैं कि कई बार खेतों में काम करते समय साँप सामने आ जाता है, लेकिन नखत बन्ना का नाम लेने से वह बिना डँसे ही चला जाता है।