लखीमपुर खीरी जिले में भू-माफियाओं का आतंक लगातार गहराता जा रहा है। हालात यह हैं कि अब सरकारी, संस्थागत और धार्मिक जमीनों तक पर इनकी काली नजर पड़ चुकी है। ताज़ा मामला अरनी खाना सहकारी समिति की जमीन का है, जिसे चुपचाप बेच दिए जाने का खुलासा हाल ही में हुआ। इसके बाद जिले में धार्मिक संस्थानों की जमीनें भी माफियाओं के निशाने पर होने की बात सामने आ रही है।