नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा नये सीएमओ सूर्यप्रकाश उके के आने के बाद से लगातार आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर दो बजे नगरपालिका के अमले ने नगर के दीनदयाल चौक, कालेज चौक और बालाघाट सड़क मार्ग पर घूमने वाले लगभग 17 आवारा पशुओं को पकड़ कर कॉजी हॉउस में रखा गया है।