गाजियाबाद में टीला मोड़ पुलिस को चेकिंग के दौरान सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बदमाश को अवैध पिस्टल और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया उसने यह है बाइक सोनीपत से चोरी की थी, जबकि पिस्टल को मेरठ में राह चलते एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था।