धनरूआ में दरधा नदी का जलस्तर में लगातार हो रहा है बढ़ोतरी के कारण लगभग 200 बिया धान की खेती बर्बाद, दौलता गांव में बांध टूटने से दरधा नदी का पानी गांव में घुस गया और धान की खेती पूर्णता डूब गया , दौलता गांव के लोगों का कहना है कि अब पानी घर में घुस गया है डर लगता है कि कोई नरभक्षी जलीय जीव घर में प्रवेश न कर जाए