अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के मोबाइल पर युवक अश्लील मैसेज व फोटो भेजता था। महिला मुंबई के डिबोर में अपने पति के साथ रहती है। महिला ने ऑनलाइन शिकायत किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि इसने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया था। आरोपी फार्म से नम्बर पा गया था।