देसूरी-घाणेराव मार्ग पर गुरुवार शाम 4.30 बजे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत समिति देसूरी और पांजरापोल गौशाला घाणेराव ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान में 14 सितंबर के बाद सड़क पर पाई जाने वाली सभी बेसहारा गायों को पांजरापोल गौशाला में भेजा जाएगा। उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू ने बताया कि ग्रामीणों ने पत्र लिख कर बताया ।