किसान सभा द्वारा संचालित नहर सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार को 620वें दिन भी खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रणधीर सिंह ओला ने की, वहीं कर्मिक अनशन पर राजेंद्र सिंह चाहर बैठे। मिली जानकारी के अनुसार ओला ने बताया कि किसान सभा कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर के विरोध में डोर-टू-डोर जाकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं।