कुशीनगर डीएम के निर्देश पर सोमवार सुबह जिले के प्रमुख अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। स्व.रा.मेडिकल कॉलेज रविंद्र नगर में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा पहुंचे। यहाँ इमरजेंसी और ओपीडी में वार्ड बॉय के अलावा कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला जरूर था, लेकिन कर्मचारी नदारद रहे। मरीजों ने शिकायत की कि पर्ची में लिखी पूरी दवाएं नहीं मिलती हैं।