सोनभद्र के बभनी क्षेत्र के असनहर गांव में सात दिवसीय गणेश पूजा का समापन हुआ। बुधवार की शाम लगभग 4 बजे गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण माहौल में किया। विसर्जन यात्रा असनहर गांव से शुरू हुई। यह यात्रा बभनी मोड़ तिराहे और श्री हरिशंकर मंदिर होते हुए आश्रम बांध तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और भजनों के साथ बप्पा को विदाई दी।