सोमवार दोपहर करीब 11: बजे सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने बताया कि डीग जिले में कुम्हेर में नगलाराम सिंह आजादी के 78वर्ष बाद भी सड़क का सपना अधूरा है। भरतपुर कुम्हेर मार्ग से मात्र 2 किलोमीटर दूर नगला राम सिंह के ग्रामीण को अजादी के 78 साल बाद भी पक्की सड़क का इंतजार है।