थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम चकहमीदपुर निवासी जयवीर पुत्र बलकरन 45 वर्ष ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह हरथले से सवारियां भरकर मुरादाबाद छजलेट हाईवे से छजलेट जा रहा था। कैच की पुलिया के पास पहुंचने पर बिजनौर जा रही रोडवेज के बस चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ऑटो चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गया,