दरअसल मदनापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान फर्रुखाबाद के रहने वाले चंदन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन सिंह हरदोई के शाहाबाद स्थित अपनी भांजी के घर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान मदनापुर थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई।