बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घघरी के टोला सहगोडा में मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे खेत में जुताई करते समय सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई।मृतक की पहचान 52 वर्षीय नाबालिग पुत्र झररी निवासी ग्राम सभा घघरी टोला सहगोडा थाना बभनी के रूप में हुई है। वह अपने बैलों के सहारे खेत में हल चला रहा था। इसी दौरान एक विषैले सर्प ने डंस लिया।