रविवार को परसवाड़ा विधानसभा एवं तहसील क्षेत्र में परंपरागत आस्था और उत्साह के साथ मारबत नारबोद का पर्व मनाया गया। सुबह से ही गांवों और कस्बों में गहमागहमी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने समाज में व्याप्त बुराइयों का प्रतीक मारबत की प्रतिमाएं सजाकर नगर में सुबह करीब 9:30 बजे भ्रमण कराया।