6 सितंबर दिन शनिवार शाम 4:00 बजे एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद पुलिस उपायुजयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया टीम के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी की घटना में पूर्व से चलान शुदा वाहन चोरी की घटना में लिप्त संदिग्धो पर निगरानी की गई।गठित टीम के सदस्य ने महत्वपूर्ण असूचना प्राप्त कर रात्रि के समय करधनी स्कीम के पास से शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्ता।