सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी समिति ने गुरुवार शाम 7:00 बजे दिन भर के फसल बिकवाली के भाव जारी किए हैं। मंडी समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को मंडी में गेहूं और मूंग की आवक हुई इसके अलावा अन्य किसी फसल की आवक नहीं हुई। जहां गुरुवार को मंडी में गेहूं 2550 रूपए प्रति कुंटल से 2561 रुपए प्रति कुंटल बिका तो वही मूँग 6601 रुपए प्रति कुंटल के भाव से बिकी।