CS ने रविवार को 4 बजे सदर अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने की दिशा में चलाए जा रहे नाइट ब्लड सर्वे अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है। जिले के बंदरबारी ग्राम में 20 से 23 अगस्त तक चले सर्वे अभियान में ग्रामीणों की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी ने स्वास्थ विभाग को भी उत्साहित कर दिया है।