पटेढा में 20 वर्षीय युवक मोहित का शव बुधवार सुबह 06 बजे घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जामुन के पेड़ पर रस्सी के सहारे शव लटका मिला है। जिसकी जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। तभी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि किन कारणों की वजह से युवक ने आत्हत्या की पता लगाया जा रहा है।