अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। योगी सरकार के सख्त आदेशों और लगातार कार्रवाई के दावों के बावजूद खनन माफियाओं के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली और भारी वाहनों से मिट्टी और बालू की अवैध निकासी की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार खनन विभाग इस पर आंख मूंदे हुए हैं।