सोनभद्र जिले में भारी बारिश के चलते जिले के चतरा क्षेत्र में स्थित धंधरौल बांध के फाटक खोल दिए गए हैं बता दें कि शनिवार दोपहर धंधरौल जलाशय के ओवरफ्लो होने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने धंधरौल बांध के फाटक खोल दिए ,बांध के 22 फाटकों में से 12 फाटकों को खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है,सिंचाई विभाग के एसडीओ नेबताया की बांध का जलस्तर 31फिट है