चंदौली स्थित कार्यालय पर भाजपा विधायक सुशील सिंह से बरहनी ब्लॉक के सबल जलालपुर के ग्राम प्रधान दिनेश यादव रविवार दोपहर मिले। इस दौरान ग्राम प्रधान सबल जलालपुर प्राथमिक विद्यालय से रैपुरी कमला यादव के घर तक सड़क की मांग किया था, जिस पर विधायक सुशील सिंह ने स्वीकृति दे दी है। 10 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का जल्द ही निर्माण होगा।